दिवाली पर Jio ने उपभोक्ताओं को दिया धोखा, बढ़ाए डेटा प्लान के रेट्स

852

नई दिल्ली। रिलायंस जियो के उपभोक्ताओं को 84 दिनों के प्लान के लिए 15 फीसद ज्यादा चार्ज देना होगा। कंपनी की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के मुताबिक गुरुवार से लागू इस बढ़ोतरी के बाद यह प्लान 459 रुपये में मिलेगा।
इसके तहत ग्राहकों को इस प्लान में रोजाना 4जी एक जीबी डाटा मिलता है।

हालांकि कंपनी के नये प्लान दिवाली धमाका के तहत ग्राहकों को 149 रुपये में 28 दिनों के लिए चार जीबी डाटा मिलेगा। अभी तक इस प्लान में दो जीबी डाटा मिलता था। जियो ने एक सप्ताह के लिए 52 रुपये का और दो सप्ताह के लिए 98 रुपये का प्लान पेश किया है।

इसमें अनलिमिटेड वॉइस, एसएमएस के अलावा रोजाना 0.15 जीबी डाटा मिलेगा। जियो के सभी प्लानों में अनलिमिटेड कॉल और रोमिंग कॉल की सुविधा पूर्ववत मिलती रहेगी। कंपनी ने विभिन्न स्कीमों के तहत कम मूल्य और कम अवधि वाले पैक का रिचार्ज टैरिफ घटाने के अलावा डाटा में भी कमी की है।

कंपनी के 459 रुपये के प्लान में 84 दिनों तक एक जीबी हाईस्पीड डाटा प्रतिदिन मिलेगा। इस कोटा के खत्म होने के बाद स्पीड कम हो जाएगी। कंपनी ने 509 रुपये के प्लान में भी फायदे कम कर दिये हैं। रोजाना दो जीबी हाईस्पीड डाटा के प्लान की अवधि 56 दिनों के घटाकर 49 दिन कर दी गई है।

इस तरह प्लान में मिलने वाला डाटा 112 जीबी से घटकर 98 जीबी रह जाएगा। जियो के 999 रुपये वाले प्लान में डाटा 90 जीबी से घटाकर 60 जीबी कर दिया गया है। इसकी अवधि पूर्ववत तीन माह की रहेगी। कंपनी ने छह माह की वैधता का 1999 रुपये का प्लान लांच किया है। इसमें 125 जीबी डाटा मिलेगा।

4999 रुपये के नये प्लान में वैधता अवधि एक साल की पूरी होगी। अभी तक इसी तरह के प्लान में 210 रुपये दिन की वैधता थी। हालांकि इस प्लान में डाटा 380 जीबी से घटाकर 350 जीबी कर दिया गया है।