नए संवत का मुहूर्त कारोबार शाम 6.30 बजे

698

मुंबई। दीपों के त्योहार दिवाली के मौके पर बृहस्पतिवार को बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) तथा नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में मुहूर्त कारोबार क्रमश: शाम 6.30 बजे तथा शाम 7.30 बजे किया जाएगा।

त्योहार से एक दिन पहले बुधवार को सेंसेक्स 24.81 अंकों की गिरावट के साथ 32,584.35 के स्तर पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 23.60 अंकों की गिरावट के साथ 10,210.85 के स्तर पर बंद हुआ।

ब्रोकरों ने कहा कि दिवाली से पहले निवेशकों ने एहतियात बरता, जबकि रुपये में कमजोरी ने भी रुझान को प्रभावित किया। दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शुक्रवार को बाजार बंद रहेंगे।