यूजीसी नेट का ऐडमिट कार्ड जारी

682

नई दिल्ली। CBSE ने यूजीसी नेट 2017 के लिए ऐडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इसकी परीक्षा 5 नवंबर, 2017 को होगी। यह परीक्षा देश के 91 शहरों में होगी।

जो उम्मीदवार परीक्षा फीस जमा कर चुके हैं, वे cbsenet.nic.in से अपना ई-ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। अगर ऐडमिट कार्ड डाउनलोड करने में किसी तरह की दिक्कत होती है तो उसके लिए उसके लिए सीबएसई ने हेल्पलाइन नंबर दिए हैं।

आभ्यार्थी सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक इन नंबरों पर अपनी समस्या बता सकते हैं – 704239920, 7042399521,7042399525, 7042399526 या फिर अपनी समस्या को net@cbse.gov.in पर ई-मेल कर सकते हैं। नोटिस में यह साफ तौर पर बताया गया है कि सीबीएसई किसी भी अभ्यार्थी को ई-ऐडमिट कार्ड डाक से नहीं भेजेगी।

यहाँ से डाउनलोड करें एडमिटकार्ड