दिवाली से एक दिन पहले सुस्ती के साथ बाजार की शुरुआत

640

नई दिल्ली। बुधवार को दिवाली से एक दिन पहले बाजार ने कमजोर शुरुआत की। सेंसेक्स आज 88 अंक गिरकर 32,520 के स्तर पर खुला। निफ्टी की भी शुरुआत कमजोर रही। निफ्टी ने लगभग 34 अंक गिरकर 10,200 पर शुरुआत की।

बाजार खुलने के बाद के शुरुआती घंटे में सेंसेक्स 110 अंक से ज्यादा गिरकर कारोबार कर रहा था, वहीं निफ्टी के शुरुआती कारोबार में 40 अंको की गिरावट देखी गई।

दिन की शुरुआत में मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में सुस्ती का माहौल दिख रहा है। एक ओर जहां ऑटो, बैंकिंग, फार्मा आदि के शेयर्स में बिकवाली का माहौल है, वहीं दूसरी ओर पावर, आईटी आदि के शएयर्स में हल्की खरीदारी होती दिख रही है।

बुधवार को नॉन बैंकिंग फाइनैंस कंपनी एमएएस फाइनैंशल बाजार में डेब्यू करने जा रही है, इस पर सबकी नजर रहेगी। साथ ही धनतेरस के कारोबार के बाद शेयर बाजार कैसे रिऐक्ट करता है यह देखना महत्वपूर्ण होगा।

मंगलवार को सेंसेक्स 24.48 पॉइंट्स गिरकर 32,609.16 पर बंद हुआ था, लेकिन निफ्टी 3.60 अंक चढ़कर 10,234.50 के नए स्तर पर बंद हुआ था।