7 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचकर 34 हजार करोड़ जुटाएगी सरकार

1133

ई दिल्ली। सार्वजनिक क्षेत्र की 7 कंपनियों में हिस्सेदारी बेचने की प्रक्रिया तेज हो गई है। सरकार ने इसके लिए मर्चेंट बैंकरों से बोलियां आमंत्रित की हैं। इसके जरिए सरकार तकरीबन 34 हजार करोड़ रुपए जुटाना चाहती है।

इंडियन ऑयल यानी आरईसी, एनटीपीसी, पीएफसी, एनएचपीसी में कुछ सरकारी हिस्सेदारी बेची जाएगी।सरकार आईओसी, सेल और एनएलसी में भी थोड़ी-थोड़ी हिस्सेदारी बेचने की तैयारी में है। इन कंपनियों में ऑफर फॉर सेल के जरिए हिस्सेदारी बेची जाएगी।
फिलहाल इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन में सरकार की 57.34 फीसदी, पीएफसी में 67.80 फीसदी, सेल में 75 फीसदी, आरईसी में 60.60 फीसदी और एनएलसी में 89.32 फीसदी हिस्सेदारी है।

ओएफएस लाएगी सरकार

सरकार ऑफर फॉर सेल (ओएफएस) के जरिए आरईसी में 5 फीसदी, एनटीपीसी में 10 फीसदी, पीएफसी में 10 फीसदी, एनएचपीसी में 10 फीसदी, सेल में 10 फीसदी, एनएलसी में 15 फीसदी और आईओसी में 3 फीसदी हिस्सा बेचने की तैयारी में है।