सोने में तेजी थमी, 15 रुपये गिरा, चांदी 41,000 पार

931

नयी दिल्ली/कोटा । कमजोर वैश्विक रुख के साथ मौजूदा स्तर पर कारोबारियों की सुस्त मांग से स्थानीय सर्राफा बाजार में आज सोने में चार सत्रों से जारी तेजी थम गई और इसकी कीमत 15 रुपये घटकर 30,750 रुपये प्रति दस ग्राम रह गयी।

हालांकि, औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं के उठान बढ़ने से चांदी में तेजी जारी रही और यह 75 रुपये बढ़कर 41,000 रुपये के स्तर से पर निकलकर 41,065 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

सर्राफा कारोबारियों ने कहा कि मौजूदा उच्च स्तर पर घरेलू हाजिर बाजार में आभूषण और फुटकर विक्रेताओं की मांग में गिरावट और विदेशों में कमजोरी के रुख से सोने की कीमतों में गिरावट आई है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में, सोना 0.02 प्रतिशत घटकर 1,287.10 डॉलर प्रति औंस रह गया। इसके अलावा निवेशकों को ब्याज दर में वृद्धि के संकेत को लेकर अमेरिकी फेडरल रिजर्व की सितंबर की बैठक के ब्यौरे का इंतजार दिखा।

इससे विदेशी बाजारों में कमजोरी का रुख दिखाई दिया जिससे यहां सोने की कीमतों में गिरावट आई। राष्ट्रीय राजधानी में 99.9 और 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 15 .. 15 रुपये की गिरावट के साथ क्रमश: 30,750 रुपये और 30,600 रुपये प्रति दस ग्राम रह गया।

विगत चार दिनों में इस कीमती धातु की कीमत में 390 रुपये की तेजी देखने को मिली। दूसरी ओर चांदी तैयार 75 रुपये मजबूत होकर 41,065 रुपये प्रति किलोग्राम और साप्ताहिक डिलीवरी भी इतनी ही तेजी के साथ 40,265 रुपये प्रति किलोग्राम हो गयी।

कोटा सर्राफा
चांदी टंच 40400 रुपये प्रति किलोग्राम
सोना केटबरी 30600 रुपये प्रति दस, ग्राम 35700 रुपये प्रति तोला।
सोना शुद्ध 30750 रुपये प्रति दस ग्राम, 35870 रुपये प्रति तोला।