थोक महंगाई दर में आई कमी, 6.55 से गिरकर 5.70 प्रतिशत पर पहुंची

687

नई दिल्ली। देश में थोक महंगाई दर में मार्च के महीने में कम हुई है। फरवरी में यह 6.55 प्रतिशत थी जो कि मार्च में घटकर 5.70 प्रतिशत पर पहुंच गई। इससे पहले जनवरी की थोक महंगाई दर में सशोधन दिखा था और यह 5.25 प्रतिशत से बढ़कर 5.53 प्रतिशत पर चली गई थी।

खाने-पीने की चीजों के मामले में यह 2.69 से बढ़कर 3.12 पर जा पहुंची जबकि मैन्युफैक्चर्ड प्रोडक्ट्स के मामले में यह 3.66 प्रतिशत से कम होकर 2.99 प्रतिशत पर चली गई। फ्यूल और पावर की महंगाई में आई कमीमहीने दर महीने आधार पर फ्यूल पावर की महंगाई दर 21.02 फीसद से घटकर 18.16 फीसद हो गई है।

महीने दर महीने के आधार पर मार्च में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर भी घटी है। वहीं, महीने दर महीने आधार पर मार्च में प्राइमरी आर्टिकल्स की महंगाई दर 5 फीसद से घटकर 4.63 फीसद रही है। महीने दर महीने आधार पर मार्च में कोर महंगाई दर 2.4 फीसद से घटकर 2.1 फीसद रही है।