विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस पर मल्टी डिस्टि्क मीट कल

820

कोटा। विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस के अवसर  पर 10 अक्टूबर को शाम  4 बजे से 7 बजे तक  एक मल्टी डिस्टि्क मीट का आयोजन होटल मेनाल रेजीडेन्सी बून्दी रोड कोटा में किया जायेगा। यह जानकारी सोमवार को एक पत्रकार वार्ता में वरिष्ठ मनो रोग विशेषज्ञ डॉ. एमएल अग्रवाल  ने दी।  उन्होने बताया कि जिसमें रोटरी डिस्टीक्ट 3054 व 3040 के रोटेरीयन्स भाग लेंगे।

उन्होने बताया कि मानसिक स्वास्थ्य प्रमोशन में सोशल स्टीगमा मुख्य अवरोध रहा है। क्योकि लोग मनोरोग के कारण, प्रकार व लक्षणो के बारें में जानकारी नही रखते। जिसकी वजह से समय पर सही इलाज नही कर पाते।  इससे परिवार का आर्थिक व सामाजिक बोझ बढ जाता है। कोटा  में  1988 से हम जन-जागृति अभियान चलाये हुए हैं।

मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह के तहत भाटिया एंड कम्पनी के कर्मचारियों, गायत्री आश्रम बोरखेडा में केम्प, साधको में प्रवचन, प्रेस कान्प्रेंन्स, आईएसटीडी के साथ नेशनल कान्प्रेंन्स ओर इस प्रेस वार्ता के उपरान्त टेक्नीकल यूनिर्वसिटी में गोष्ठी का आयोजन किया है। 10 अक्टूबर को मल्टी डिस्टिक मीट के मुख्य अतिथि विधायक हीरा लाल नागर  व विशिष्ट अतिथि मेयर महेश विजय, पूर्व प्रान्त पाल सत्यनारायण लाठी रो. डिस्टिक 3040 व पूर्व प्रान्त पाल रो. सीएम बिरला डिस्टिक 3050 होगें ।

उन्होने बताया कि कान्प्रेंन्स में मुख्य वक्ता वरिष्ठ मनोरोग विशेषज्ञ डा. एम एल अग्रवाल, पेनेलिस्ट डा.के के पारीक, डा. अरूणा अग्रवाल, डा. एम डी चित्तोडा, सरला मून्दडा, सीएम बिरला, पीडीजी प्रघ्युम्न पाटनी, राजेश अग्रवाल,  प्रदीप सिंह गौड,  कान्ता मदनानी, राम गोपाल अग्रवाल, लक्ष्मण नेनानी,  पी पी गुप्ता होगे ।

उन्होने बताया कि विश्व मानसिक स्वास्थ्य संगठन प्रत्येक वर्ष विश्व मानसिक दिवस पर थीम के आधार पर प्रमोशन मटेरियल तैयार कर विभिन्न भाषाओं में विश्व में वितरित करता है, जिसका हिन्दी में अनुवाद करके पिछले 9 वर्षो से हमारे द्वारा निःशुल्क ग्लोबल ड्रिस्टीब्यूट के लिए दिया जाता है। जिसके आधार पर सर आर सी हन्टर अर्वाड अॅाफ एक्सीलेन्स 2005 व 2007 में विश्व मानसिक संगठन द्वारा हॉन्ग-कॉन्ग व एथेंस में उन्हें प्रदान किया गया।

इस अवसर पर रोटेरियन विमल जैन, रामगोपाल अग्रवाल,सुरेश काबरा और मिडिया कोर्डिनेटर सुधींद्र गौड़ भी मौजूद थे। गौड़ ने डॉ. अग्रवाल के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।