त्योहारों पर कोटा जंक्शन से चलेंगी 3 स्पेशल ट्रेन

    1112

    कोटा। रेल प्रशासन ने त्यौहारों को देखते हुए कोटा से तीन विशेष ट्रेन चलाने का फैसला किया है। ये ट्रेनें कोटा से निजामुद्दीन, झालावाड़ और पटना के लिए चलेंगी।

    कोटा से निजामुद्दीन के बीच ट्रेन 31 अक्टूबर तक रात 09.10 बजे प्रस्थान करके प्रातः 04.25 बजे निजामुद्दीन पहुंचेगी। वापसी में निजामुद्दीन से प्रातः 04.15 बजे प्रस्थान करके दोपहर 01.15 बजे कोटा आएगी।

    16 कोच की इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 7 सामान्य द्वितीय श्रेणी, 5 शयनयान श्रेणी तथा 1 कोच तृतीय श्रेणी वातानुकूलित कोच रहेगा। झालावाड़ सिटी ट्रेन 31 अक्टूबर तक प्रतिदिन शाम 7.10 बजे रवाना होकर रात 09.25 बजे झालावाड़ सिटी पहुंचेगी।

    वापसी में प्रतिदिन सुबह 6.00 बजे रवाना होकर सुबह 08.05 बजे कोटा आएगी। 11 कोच की इस गाड़ी में 2 एसएलआर, 9 सामान्य द्वितीय श्रेणी कोच रहेंगे। यह ट्रेन पूरे अक्टूबर चलेगी और दोनों ओर 31-31 फेरे करेगी।

     

    कोटा-पटना के बीच 13, 16, 19 को चलेगी ट्रेन
    कोटा से पटना विशेष ट्रेन 13, 16 एवं 19 अक्टूबर को चलेगी। यह गाड़ी कोटा से दोपहर 12.30 बजे प्रस्थान करके दूसरे दिन दोपहर 12.15 बजे पटना पहुंचेगी वापसी में पटना से कोटा 14 अक्टूबर 17 अक्टूबर को चलेगी।