सेंसेक्स 222 पाइंट्स चढ़कर 31,836 पर बंद

669

नई दिल्ली। शुक्रवार को शेयर मार्केट पॉजिटिव नोट पर बंद हुआ। कारोबार खत्म होने तक बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) और नैशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) में कंपनियों का प्रदर्शन अच्छा रहा। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 222 अंक उछल कर 31,836 पर बंद हुआ। 

 निफ्टी में भी 0.92 फीसदी की बढ़त हुई। यह 91 पॉइंट बढ़कर 9979.70 पर बंद हुआ। बीएसई में टाटा स्टील के शेयरों में सबसे अधिक उछाल देखने को मिली। टाटा स्टील के शेयर 4.73 फीसदी बढ़े। इसी तरह सन फार्मा (3.19), एनटीपीसी (2.11), एसबीआई (2.11), इंफोसिस (1.81) और ओएनजीसी (1.61) के शेयरों ने मुनाफा कमाया।

निफ्टी में सूचिबद्ध कंपनियों में गेल इंडिया (5.06), टाटा स्टील (4.61), हिंडाल्को इंडस (4.22), सन फार्मा (3.19) के शेयरों में अच्छी बढ़त देखने को मिली। आज बाजार ने शुरुआती कारोबार में जो तेजी दिखाई वह अंत तक देखने को मिली। जीएसटी परिषद में निर्यातकों और एसएमई को राहत मिलने की संभावनाओं ने बाजार में पॉजिटिव संदेश दिया।