विश्व मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारम्भ

2041

10 अक्टूबर को “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” की सिल्वर जुबली मनाई जाएगी

कोटा | विश्व मानसिक स्वास्थ्य संगठन के आह्वान पर विश्व भर में 4 से 10 अक्टूबर तक मनाया जाता है तथा 10 अक्टूबर “विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस” की सिल्वर जुबली मनाई जा रही है। 

डॉ. एमएल अग्रवाल मनोचिकित्सक

मानसिक स्वास्थ्य संगठन के डिप्टी सेक्रेटरी जनरल एवं सीईओ सर आर सी हंटर द्वारा 1992 में आह्वान किया कि मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह एवं दिवस सारे विश्व में एकरूपता से मनाया जाना चाहिए। ताकि अच्छे परिणाम आएं तथा सामाजिक अभिशाप में कमी आए जिससे कि मानसिक रोगों की वजह से होने वाले नुकसान से मरीज़ तथा तीमारदार बच सकें प्रति वर्ष इस हेतु एक थीम दिया जाता है।

उसी को दृष्टिगत रखते हुए मेन्टल हेल्थ प्रोमोशन मेटेरियल विशेषज्ञों द्वारा तैयार किया जाता है जो कि विश्व स्तर पर वेबसाइट और अन्य माध्यमों से जन जन तक अनेक भाषाओँ में पहुँचाया जाता है।

प्रेस समन्वयक सुधीन्द्र गौड़ ने बताया कि हिंदी भाषा में डॉ एम् एल अग्रवाल विगत नौ वर्षों से लगातार निशुल्क रूपांतरण कर रहे है जो www.wfmh.global साइट पर उपलब्ध है। इस वर्ष का थीम “MENTAL HEALTH IN THE WORK PLACE ” “मानसिक स्वास्थ्य कार्य स्थल पर” है।

इस सन्दर्भ में कोटा शहर में मानसिक स्वास्थ्य सप्ताह का शुभारम्भ 4 अक्टूबर को भाटिया एंड कंपनी के स्टाफ तथा कर्मचारियों के साथ संगोष्ठी का आयोजन तनाव/अवसाद के कारण और निवारण विषय पर किया गया। सप्ताह पर्यन्त विभिन्न क्षेत्रों में इस प्रकार के आयोजन किये जाएंगे।