S60 Polestar: वोल्वो ने लॉन्च की 250kmph स्पीड वाली कार

917

नई दिल्ली । स्वीडन की आॅटो कंपनी वोल्वो ने शुक्रवार को नई दिल्ली में वोल्वो एस60 पोलस्टार कार लॉन्च की। अपनी पहली परफॉर्मेंस कार के जरिए कंपनी के टार्गेट पर लग्जरी सेगमेंट है। वोल्वो ने इस साल भारत में 2 हजार कारें बेचने का लक्ष्य रखा है। वोल्वो एस60 पोलस्टार में 2 लीटर ट्विन चार्ज्ड पेट्रोल इंजन दिया गया है।

1996 में पोलस्टार की एक मोटरस्पोर्ट कंपनी के तौर पर शुरुआत हुई थी और 2015 में वोल्वो ने इसका अधिग्रहण किया। उसके बाद से यह कंपनी परफॉर्मेंस कारें भी बनाने लगी है। वोल्वो एस 60 पोलस्टार कंपनी की सबसे तेज कार है। यह महज 4.7 सेकंड में शून्य से 100 किलोमीटर प्रति घंटा की स्पीड पकड़ने में सक्षम है। इसकी अधिकतम स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।

इस कार की दिल्ली में एक्स शोरूम कीमत 52 लाख 50 हजार रुपये रखी गई है। वोल्वो ने बीते वर्ष भारत में कुल 1,600 कारें बेची थीं।
कार की लॉन्चिंग पर वोल्वो आॅटो इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टॉप वॉन बॉन्सडॉर्फ ने बताया कि एस 60 पोलस्टार की लॉन्चिंग के साथ ही अब लग्जरी सेगमेंट में कंपनी के पास कम्प्लीट रेंज है।

बाजार के लिहाज से देखें तो वोल्वो एस 60 पोलस्टार की सीधी टक्कर मर्सेडीज सी43 एएमजी, सीएलए 45 एएमजी और आउडी एस5 से होगी। वोल्वो का यह नौंवा मॉडल है जिसे भारत में लॉन्च किया गया है। वोल्वो आॅटो इंडिया भारत में 8 लग्जरी मॉडल्स बेचती है। इनमें वी40 लग्जरी हैचबैक, एस60 सेडान और एसयूवी एक्ससी 90 आदि कारें शामिल हैं।