बाजार में मामूली बढ़त, सेंसेक्स 31,700 के निकट 

1202

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की नई मौद्रिक नीति की घोषणा होने के अगले दिन बाजार सकारात्मक संकेतों के साथ खुले। सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ने मामूली बढ़त के साथ शुरुआत की।

निफ्टी 9,925 के पास है, तो सेंसेक्स 31,700 के करीब दिखाई दे रहा है। मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में अच्छी खरीदारी दिख रही है।

बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.5 फीसदी बढ़ा है, जबकि निफ्टी के मिडकैप 100 इंडेक्स में 0.4 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.6 फीसदी तक मजबूत हुआ है।

फार्मा, रियल्टी, ऑटो, आईटी, मेटल, पीएसयू बैंक और कैपिटल गुड्स शेयरों में खरीदारी देखने को मिल रही है। हालांकि एफएमसीजी, प्राइवेट बैंक, मीडिया, कन्ज्यूमर ड्युरेबल्स और ऑइल ऐंड गैस शेयर दबाव में नजर आ रहे हैं।