त्योहारी खरीदारी से उछला सोना, चांदी 250 रुपए तेज

700

नई दिल्ली/ कोटा । बुधवार के कारोबार में सोने की कीमतों में मामूली उछाल देखने को मिला। आज सोना 50 रुपए उछलकर 30,600 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। सोने में इस तेजी की प्रमुख वजह वैश्विक रुप से मजबूत रुझान और त्यौहारी मौके पर तेज खरीदारी को माना जा रहा है।

वहीं दूसरी तरफ चांदी भी 250 रुपए सुधरकर 40,450 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है। इसकी प्रमुख वजह औद्योगिक इकाइयों और सिक्का निर्माताओं की ओर से तेज खरीदारी को माना जा रहा है।

व्यापारी वर्ग का मानना है कि फेस्टिव सीजन में स्थानीय आभूषण निर्माताओं की ओर से हुई तेज खरीदारी के इतर, डॉलर की कमजोरी के चलते वैश्विक रुप से मजबूत रूझान ने सेफ हेवन के रुप में सोने के पक्ष को मजबूत किया है।

वहीं वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.37 फीसद की तेजी के साथ 1,275.80 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.81 फीसद की तेजी के साथ 16.75 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर बंद हुई है।

अगर राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली की बात करें तो 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 50 रुपए बढ़कर 30,600 और 30,450 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

मंगलवार के कारोबार में सोना 200 रुपए टूटकर 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि आज गिन्ने के भाव 24,700 प्रति आठ ग्राम टुकडा पर बरकरार रहे हैं।

कोटा सर्राफा : चांदी 40000 रुपए प्रति किलोग्राम, सोना केटबरी 30350 रुपए प्रति 10 ग्राम 35400 रुपए प्रति तोला, सोना शुद्ध 30500 रुपए प्रति10 ग्राम 35570 रुपए प्रति तोला।