सेंसेक्स 174 अंक चढ़कर 31,671 पर बंद, निफ़्टी में सुधार

816

नई दिल्ली। शेयर बाजार में बुधवार को तेजी देखने को मिली। सेंसेक्स 174 अंक चढ़कर 31,671 पर जबकि निफ्टी 55 अंक  की तेजी के साथ 99,14 पॉइंट पर बंद हुआ। रिजर्व बैंक की नई मौद्रिक नीति को लेकर बाजार में आज सकारात्मक रुख रहा।

बुधवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले थे। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 23.25 अंक चढ़कर 31520.63 जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 12.45 अंकों की तेजी के साथ 9871.95 पॉइंट पर खुला।

कुल मिलाकर बाजार में कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई थी। शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया जबकि सेक्टर के लिहाज से मेटल कंपनियों के शेयरों ने तेजी दिखाई। साथ ही, ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में भी मजबूती का रुख देखी गई।