ऑनलाइन रेल टिकट पर मार्च तक सर्विस चार्ज नहीं

    625

    नई दिल्ली। रेल यात्रियों को मार्च 2018 तक ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर सेवा शुल्क नहीं देना होगा। सरकार ने पिछले साल नवंबर में नोटबंदी के बाद टिकट बुकिंग में डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए यह राहत दी थी।
     
    सरकार ने इस छूट को पहले इस साल 30 जून और इसके बाद 30 सितंबर तक बढ़ा दिया था। आईआरसीटीसी के जरिए ऑनलाइन टिकट बुक कराने पर प्रति टिकट 20 से 40 रुपये सेवा शुल्क लगता था। रेलवे बोर्ड ने 29 नवंबर को भारतीय रेलवे कैटरिंग एवं टूररिज्म कारपोरेशन (आईआरसीटीसी) को यह छूट अगले साल मार्च अंत तक बढ़ाने का निर्देश दिया था।  
     
    वरिष्ठ रेलवे अधिकारी ने कहा कि आईआरसीटीसी का करीब 33 फीसदी राजस्व ऑनलाइन बुकिंग पर लगने वाले सेवा शुल्क से आता है। पिछले वित्त वर्ष में आईआरसीटीसी ने 1500 करोड़ रुपये से अधिक राजस्व हासिल किया, जिसमें से करीब 540 करोड़ टिकट बुकिंग से आए थे।