सकारात्मक मौद्रिक नीति की उम्मीद में सेंसेक्स और निफ्टी में तेजी

864

नई दिल्ली। रिजर्व बैंक की नई मौद्रिक नीति को लेकर सकारात्मक रुख रखते हुए बुधवार को शेयर बाजार के दोनों सूचकांक मामूली बढ़त के साथ खुले। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 23.25 अंक चढ़कर 31520.63 जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 12.45 अंकों की तेजी के साथ 9871.95 पॉइंट पर खुला।

कुल मिलाकर बाजार में कारोबार की शुरुआत पॉजिटिव नोट पर हुई और 186 शेयरों की कमजोरी के मुकाबले 555 शेयरों ने मजबूती हासिल की जबकि 37 शेयरों में कोई बदलाव नहीं देखा गया।

बुधवार के शुरुआती कारोबार में मिडकैप शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया जबकि सेक्टर के लिहाज से मेटल कंपनियों के शेयरों ने तेजी दिखाई। साथ ही, ऑटो, एफएमसीजी और एनर्जी स्टॉक्स में भी मजबूती का रुख देखा जा रहा है।

इसी क्रम में आईटीसी, हीरो मोटोकॉर्प, एचपीसीएल और आईओसी जैसी कंपनियों के शेयर चढ़े जबकि बजाज ऑटो, टाटा मोटर्स डीवीआर और कोल इंडिया के शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। 9:42 बजे सेंसेक्स 48.25 अंक की बढ़ोतरी के साथ 31,545 और 17.90 अंकों की तेजी के साथ निफ्टी 9,877 अंकों पर ट्रेड कर रहे थे।