सोने में 200 रुपए की गिरावट, चांदी भी फिसली

636

नई दिल्ली । मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। सोना आज 200 रुपए की गिरावट के साथ 30,550 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर बंद हुआ है। इस गिरावट की प्रमुख वजह कमजोर वैश्विक संकेत और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से सुस्त मांग को माना जा रहा है।

चांदी की कीमत में भी आई गिरावट: चांदी की कीमत में भी 600 रुपए की गिरावट देखने को मिली है। इस गिरावट के साथ चांदी 40,200 रुपए प्रति किलोग्राम के स्तर पर पहुंच गई है।

कमजोर वैश्विक रुख के कारण सोने-चांदी की कीमतों गिरावट देखने को मिली है। अमेरिका में मैन्युफैक्चरिंग डेटा सामने आने के बाद सोना सात हफ्तों के निचले स्तर पर पहुंच गया है। डॉलर की मजबूती ने लोगों को सोने में निवेश के सुरक्षित मानने पर विवश किया है।

अगर वैश्विक स्तर पर बात करें तो सोना सिंगापुर में 0.14 फीसद की गिरावट के साथ 1,268.70 अमेरिकी डॉलर प्रति औंस पर आ गया है।  इसके अलावा घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय जौहरियों और खुदरा विक्रेताओं की ओर से खत्म होती मांग ने भी कीमतों पर असर डाला है।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 200 रुपए टूटकर क्रमश: 30,550 और 30,400 रुपए प्रति 10 ग्राम के स्तर पर पहुंच गया है। हालांकि गिन्ने के भाव 24,700 प्रति आठ ग्राम टुकडा पर बरकरार रहे हैं।