कोटा दशहरा मेले में अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन आज

1823

 – कमल सिंह यदुवंशी
कोटा। नगर निगम कोटा की ओर से आयोजित 124 वेराष्ट्रीय मेला दशहरा 2017 के तहत सोमवार रात 8 बजे से अटलराष्ट्रीय कवि सम्मेलन का आयोजन विजय श्री रंगमंच पर किया जाएगा। 

कवि सम्मेलन के संयोजक व मेला समिति सदस्य पार्षद रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस सम्मेलन में श्रोताओं को देशभर के नामचीन कवियों की रचनाएं सुनने को मिलेगी। कोई हास्य रस से गुदगुदायेगा तो कोई वीर रस की रचना से देशभक्ति का जज्बा पैदा करेंगे।

कवि बाबू बंजारा, काव्य पथ करते हुए (फाइल फोटो )

पार्षद रमेश चतुर्वेदी ने बताया कि इस बार होने वाले अटल राष्ट्रीय कवि सम्मेलन में कवि अतुल ज्वाला एमपी,  प्रेरणा ठाकरे नीमच, अब्दुल गफ्फार जयपुर, नरेंद्र बंजारा मुंबई, वरुण चतुर्वेदी जयपुर, बलवंत बल्लू, कमल मनोहर, बृजेंद्र चकोर, कविता किरण फालना, प्रदीप पवार टोंक, सुरेंद्र सार्थक, संजय शुक्ला कोटा, ओम सोनी अंता, उमेश जयपुर, शिवांगी बारां, रामप्रसाद रखवाला कोटा, डॉ फरीद फरीदी, नरेश निर्भीक, निशा मुनि गो्ड कोटा इस बार मंच से काव्यपाठ करेंगे।

मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला ने बताया कि  मुख्य अतिथि कोटा दक्षिण विधायक संदीप शर्मा होंगे। अध्यक्षता भाजपा शहर अध्यक्ष हेमन्त विजयवर्गीय करेंगे। कोटा व्यापार महासंघ केअध्यक्ष क्रांति जैन और महासचिव अशोक माहेश्वरी विशिष्ट अतिथि होंगे।   
 
किसान रंगमंच पर कार्यक्रम आज से
मेला समिति सदस्य व किसान रंगमंच के संयोजक विकास तंवर ने बताया कि सोमवार रात 8 बजे से पशु मेला परिसर में अंबेडकर भवन के पास किसान रंगमंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू होंगे। उद्घाटन समारोह शाम 7 बजे होगा। आतिशबाजी भी होगी।

राजस्थानी डांस ग्रुप के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे। समारोह के मुख्य अतिथि मेला समिति अध्यक्ष राममोहन मित्रा बाबला होंगे। वरिष्ठ एडवोकेट नवीन शर्मा, भाजपा नेता मनीष शर्मा विशिष्ट अतिथि रहेंगे। यहां 15 अक्टूबर तक सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देखने को मिलेगी। 

मूछ प्रतियोगिता व सिंधी कार्यक्रम कल
मेला प्रचार प्रसार समिति के अध्यक्ष कृष्ण मुरारी सामरिया ने बताया कि मंगलवार शाम 7.30 बजे विजयश्री रंगमंच पर मूछ प्रतियोगिता होगी। इसके बाद रात 8.30 बजे सिंधी कार्यक्रम रहेगा। इसमें मुंबई के कलाकार प्रस्तुतियां देंगे।

अभिनेता जीके असरानी, सिंधी गायक सरल रोशन, टीना भास्कर, लता भटानी, कॉमेडियन मुकेश वाधवानी की प्रस्तुतियां होगी। म्यूजिशियन व म्यूजिक सिस्टम भी मुंबई का रहेगा। मेला समिति के सदस्य नरेंद्र हाडा ने बताया कि 4 अक्टूबर को 7.30 बजे साफा प्रतियोगिता व रात 8 बजे से एक शाम हाडोती के नाम कार्यक्रम होगा। 16 अक्टूबर तक मेला परिसर में कई यादगार आयोजन होंगे।