आरटीयू कोटा के 54 विद्यार्थियों का इंफोसिस में चयन

1389

कोटा। राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय के 54 विद्यार्थियों को भारतीय आईटी कंपनी इंफोसिस में नौकरी मिल गई है। इंफोसिस कंपनी का प्लेसमेंट ड्राइव पिछले दो दिनों से आरटीयू में चल रहा था। कंपनी के अधिकारियों ने 54 स्टूडेंट का चयन 3.5 लाख रुपए के सालाना पैकेज पर किया है।

सबसे ज्यादा कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स की संख्या
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के चेयरमैन डॉ.राजीव राजौरा ने बताया इस प्लेसमेंट में बीटेक कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट्स की संख्या सबसे ज्यादा 15 थी। इसके अलावा आईटी के 5, इलेक्ट्रीकल 4, इलेक्ट्रोनिक्स के 10, इंस्टूमेंटेशन के 1, सिविल के 11, मैकेनिकल के 5, एयरोनाटिकल के 2 व पेट्रोकेमिकल का 1 स्टूडेंट शामिल है।पुणे, बैंगलूरू व हैदराबाद से कंपनी के एक्सपर्ट यहां आए थे। जिनको इंफोसिस टैलेंट टीम के मुखिया कुनाल ने लीड किया।

28 सितम्बर को थी ऑनलाइन परीक्षा
ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट के एसोसिएट चेयरमैन डॉ. दिनेश यादव ने बताया कि 28 सितम्बर को ऑनलाइन परीक्षा ली, जो दो पार्ट एप्टीट्यूट और कम्यूनिकेशन स्किल्स में हुई। इसमें 200 स्टूडेंट्स में 84 सफल हुए थे।

शुक्रवार को दूसरे दिन तकनीकी और एचआर ने इंटरव्यू लिया जिसमें 54 विद्यार्थियों का चयन इंफोसिस के प्रतिनिधियों ने किया है। इनमें 29 लड़के और 25 लड़कियां हैं। चयनित स्टूडेंट्स ने आरटीयू की फैकल्टी का आभार जताया। गत वर्ष 47 स्टूडेंट का चयन हुआ था।