सेंसेक्स 122, निफ्टी 33 अंक चढ़कर हुआ बंद

906

मुंबई। पिछले एक हफ्ते से लगातार गिरावट में नजर आ रहे भारतीय शेयर बाजार में गुरुवार को हल्का सुधार नजर आया। शुरुआती गिरावट के बाद बाजार संभला और दिन के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 122 अंक की बढ़त के साथ 31282 के स्तर पर और निफ्टी 33 अंक की बढ़त के साथ 9768 के स्तर पर बंद हुआ।

गुरुवार के कारोबार में निफ्टी की ओपनिंग 9750 के स्तर से नीचे देखने को मिली। वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर मिडकैप में 0.28 फीसद और स्मॉलकैप में 0.38 फीसद की बढ़त देखने को मिल रही है।अमेरिकी टैक्स रिफॉर्म के जारी होने के चलत अंतरराष्ट्रीय बाजार में मिले जुले संकेत देखने को मिल रहे हैं।

जापान का निक्केई 0.29 फीसद की बढ़त के साथ 20325 के स्तर पर, चीन का शांगाई 0.12 फीसद की कमजोरी के साथ 3341 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.35 फीसदकी कमजोरी के साथ 27546 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.19 फीसद की कमजोरी के साथ 2368 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बुधवार को डाओ जोंस चार दिन की गिरावट के बाद बढ़त के साथ बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 22340 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.41 फीसद की बढ़त के साथ 2507 के स्तर पर और नैस्डैक 1.15 फीसद की बढ़ता के साथ 6453 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली
सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो बैंकिंग शेयर्स में बिकवाली देखने को मिल रही है। साथ की फाइनेंशियल सर्विस में 0.09 फीसद की गिरावट है। वहीं, ऑटो, एउएमसीजी, आईटी, मेटल, फार्मा और रियल्टी में बढ़त देखने को मिल रही है।

आईओसी टॉप लूजर
दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 10 हरे निशान में और 41 गिरावट के साथ कारोबार कर रहे हैं। सबसे ज्यादा तेजी आईटीसी, सनफार्मा, टीसीएस, एसीसी और टेक महिंदा के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट आईओसी, गेल, एशियन पेंट, बीपीसीएल और ऑरो फार्मा के शेयर्स में है।