सरकार ऑनलाइन पेट्रोल-डीजल बेचने की तैयारी में

901

नई दिल्ली। सूचना प्रौद्योगिकी (आईटी) के फायदा उठाने की कोशिश में सरकार सारे पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर लाने की तैयारी में हैं। पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने बुधवार को इसकी जानकारी दी।

प्रगति मैदान में आयोजित तीन दिवसीय मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस को संबोधित करते हुए प्रधान ने कहा, ‘क्या हम आईटी और टेलिकम्यूनिकेशंस को ऑइल से जोड़ सकते हैं? हम सभी पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स को ई-कॉमर्स प्लैटफॉर्म पर लाने की योजना बना रहे हैं।’

पेट्रोलियम मंत्री ने बताया कि चार करोड़ कन्ज्यूमर्स के लिए पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स के महज एक लाख रिटेल आउटलेट्स ही हैं। उन्होंने कहा, ‘अभी-अभी हमने तय किया और हमने संबंधित विभागों से अनुमति ले ली है, हम सारे पेट्रोलियम प्रॉडक्ट्स को ई-कॉमर्स के प्लैटफॉर्म पर रखेंगे।’