शुरुआत अच्छी, परन्तु सेंसेक्स और निफ्टी पर दबाव

612

नई दिल्ली। वैश्विक बाजारों में निवेशकों का सकारात्मक रुख देखते हुए गुरुवार को भारतीय शेयर बाजार भी सामान्य स्तर पर खुला। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 31,202 जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी ने 9,728 अंकों से शुरुआत की, लेकिन कुछ ही देर में दोनों सूचकांकों पर दबाव दिखने लगा।

देखते ही देखते दबाव इतना बढ़ गया कि एक वक्त निफ्टी 9700 और सेंसेक्स 31100 के नीचे फिसल गया। निफ्टी का यह स्तर 11 अगस्त के बाद पहली बार देखने को मिला। 9:39 बजे सेंसेक्स 58.68 अंक जबकि निफ्टी 37.90 अंक की कमजोरी के साथ क्रमशः 31,101 और 9,697 पर ट्रेड कर रहा था।

गुरुवार को मार्केट में गिरावट का असर निफ्टी की मिडकैप कंपनियों के शेयरों पर देखा गया और यह 0.14 प्रतिशत टूट गया। गुरुवार को शुरुआती कारोबार में ओएनजीसी, ऑरबिंदो फार्मा, भारती इन्फ्राटेल और डॉ. रेड्डीज लैब्स के शेयर कमजोर पड़े जबकि टेक महिंद्रा, विप्रो, टीसीएस, एचसीएल टेक्नॉलजीज और ऐक्सिस बैंक के शेयरों ने थोड़ी तेजी पकड़ी।

इधर, इप्का लैब्स, डीएचएफएल, रिलायंस होम फाइनैंस, आईसीआईसीआई लोंबार्ड जनरल और टाइटन कंपनी के शेयरों पर भी दबाव देखा गया। उधर, गोवा कार्बन, डिविस लैब्स, इंडो काउंट, एडलवाइस फाइनैंशल और सिएंट के शेयरों में 1 से 3 प्रतिशत की तेजी देखी गई।