बुलेट ट्रेन प्रॉजेक्ट में भागीदारी करेगा रिलायंस इंफ्रा: अंबानी

789

मुंबई। इन्फ्रास्ट्रक्चर सेक्टर की प्रमुख कंपनी, रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर ने मंगलवार को कहा कि वह भारतीय रेल की एक लाख करोड़ रुपये की अति महत्वाकांक्षी परियोजना में भागीदारी करेगा।

रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर के अध्यक्ष अनिल अंबानी ने कंपनी के शेयरधारकों की 88वीं वार्षिक आम बैठक में संबोधित करते हुए कहा, ‘हम कई जापानी कंपनियों से संयुक्त उपक्रम के माध्यम से जुड़े हुए हैं और हम 1 लाख करोड़ रुपये की इस अति महत्वाकांक्षी परियोजना में भागीदारी करेंगे।’

अंबानी के अनुसार, ‘कंपनी ईपीसी (इंजिनियरिंग, खरीदी, निर्माण) खंड पर ध्यान दे रही है। अंबानी ने कहा, ‘मुंबई में बांद्रा-वर्सोवा सी लिंग के लिए बोलीदाता के रूप में हमें चुना गया है और मेट्रो ठेकों के लिए भी हमें आशय पत्र प्राप्त हुए हैं।’

उन्होंने कहा, ‘इसके अतिरिक्त हमने मुंबई-नागपुर राजमार्ग परियोजना के लिए भी निविदा हासिल कर ली है।’ अंबानी ने आगे कहा कि सरकार जल्द ही 50,000 करोड़ रुपये कीमत की 6 पनडुब्बियों के मैन्युफैक्चरिंग का ठेका भी दे सकती है।

उन्होंने कहा, ‘पीपावाव के अधिग्रहण के बाद भारत में मात्र हम दो कंपनियां हैं, जो पनडुब्बियों के निर्माण के लिए सरकार की रणनीतिक साझेदारी कार्यक्रम में भागीदारी करने की स्थिति में हैं।’ उन्होंने कहा, ‘हम मानते हैं कि रक्षा क्षेत्र एक उदयकाल वाला क्षेत्र है। देश की 90 प्रतिशत रक्षा उपकरणों का आयात किया जाता है।’