गिरावट के साथ बंद हुआ बाजार, सेंसेक्स 31599 पर बंद

717

मुंबई। मंगलवार को भारतीय शेयर बाजार गिरावट के साथ ही बंद हुआ है। प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 26 अंक की कमजोरी 31599 के स्तर पर बंद हुआ वहीं निफ्टी 1 अंक की कमजोरी के साथ 9871 के स्तर पर बंद हुआ।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में गिरावट के चलते तमाम एशियाई बाजार में कमजोरी देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.10 फीसद की कमजोरी के साथ 20377 के स्तर पर, हैंगसैंग 0.05 फीसद की कमजोरी के साथ 27487 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 0.18 फीसद की कमजोरी के साथ 2376 के स्तर पर कारोबार कर रहे हैं।

वहीं, चान का शांघाई 0.06 फीसद की बढ़त के साथ 3343 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। बीते सोमवार के सत्र में अमेरिकी बाजार गिरावट के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं।

प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस 0.24 फीसद की कमजोरी के साथ 22296 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.22 फीसद की कमजोरी के साथ 2496 के स्तर पर और नैस्डैक 0.88 फीसद की कमजोरी के साथ 6370 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुआ है।

सेक्टोरियल इंडेक्स की बात करें तो ऑटो (0.15 फीसद), एफएमसीजी (0.25 फीसद), आईटी (0.21 फीसद), मेटल (0.26 फीसद) और रियल्टी (0.49 फीसद) की बढ़त देखने को मिल रही है। वहीं, बैंक (0.32 फीसद), फाइनेंशियल सर्विस (0.21 फीसद) और फार्मा (0.16 फीसद) की कमजोरी देखने को मिल रही है।

दिग्गज शेयर्स की बात करें तो निफ्टी में शुमार शेयर्स में से 21 हरे निशान में, 29 गिरावट के साथ और एख बिना किसी परिवर्तन के कारोबार कर रहे हैं।

सबसे ज्यादा तेजी टाटा पावर, कोल इंडिया, जील, आइसीआइसीआइ बैंक और हिंदुस्तान यूनिलिविर के शेयर्स में है। वहीं, गिरावट एसीसी, ऑरोफार्मा, अदानीपोर्ट्स, अंबूजा सीमेंट और अल्ट्रा सीमेंट के शेयर्स में है।