147 अंक की गिरावट पर खुला बाजार, निफ़्टी भी फिसला

640

 नई दिल्ली। हफ्ते के पहले कारोबार दिन बाजार गिरावट के साथ खुला। सेंसेक्स बाजार खुलते ही कुछ ही समय में 147 अंक गिर 31,781 पर पहुंच गया वहीं, निफ्टी 50 अंक टूट 9920 अंकों पर पहुंच गया। इससे पहले डॉलर के मुकाबले रुपया 64.79 पर ट्रेड कर रहा था। छोटे-मझोले शेयरों में बिकवाली जारी।

एशियाई बाजारों की बात करें तो उनमें मिला-जुला कारोबार देखने को मिल रहा है। जहां एक ओर जापान का बाजार निक्केई 0.6 प्रतिशत की बढ़त के साथ 118 अंक बढ़कर खुला वहीं दूसरी ओर सिंगापुर का एसजीएक्स निफ्टी में 0.18 प्रतिशत की गिरावट के साथ खुला।

शॉपर्स स्टॉप, एसार पोर्ट्स पर आज मार्केट की नजर रहेगी। पीएम मोदी द्वारा बिजली योजना शुरू किए जाने की खबरों से पावर स्टॉक्स मजबूत दिख रहे हैं।