सेंसेक्स 163 अंक से ज्यादा टूटा , निफ्टी 10100 के नीचे खुला

1009

नई दिल्ली। एशियाई बाजारों के कमजोर प्रदर्शन का असर भारतीय शेयर बाजारों पर भी पड़ा और शुक्रवार को मार्केट तेज गिरावट के साथ खुला। 30 शेयरों का बीएसई सेंसेक्स 163.54 अंक टूटकर 32,206.50 जबकि 50 शेयरों का एनएसई निफ्टी 58.25 अंक टूटकर 10,063.65 अंक पर आ गिरा।

दक्षिण कोरिया ने कहा कि वह प्रशांत महासागर में परमाणु हथियार का परीक्षण करने पर विचार कर रहा है। इसका एशियाई मार्केट्स पर बुरा असर पड़ा। शुक्रवार के शुरुआती कारोबार में सभी सेक्टर्स के सूचकांक लाल रंग में दिखे और निफ्टी ऑटो, एफएमसीजी, मेटल और पीएसयू बैंक तथा प्राइवेट बैंक के शेयर 0.4 से 1 प्रतिशत तक गिर गए।

इधर, बीएसई मिडकैप और स्मॉल कैप शेयरों में भी 0.7 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। शुरुआती कारोबार में एक्साइड इंडस्ट्रीज, ग्रैफाइट इंडिया, जेपी असोसिएट्स, पीटीसी इंडिया और मैट्रिमनी.कॉम के शेयर 4 प्रतिशत तक गिर गए जबकि आईपीसीए लैब्स के शेयर 2.5 प्रतिशत मजबूती के साथ कारोबर कर रहे थे।