CAT 2017: रजिस्ट्रेशन की डेट बढ़ी, अब 25 तक आवेदन

747

नई दिल्ली। इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट, लखनऊ (आईआईएम-एल) ने कॉमन ऐडमिशन टेस्ट के रजिस्ट्रेशन की डेट को बढ़ाकर 20 सितंबर से 25 सितंबर कर दिया है। इसका मकसद ज्यादा से ज्यादा छात्रों को आवेदन का मौका देना है।

आवेदन जमा करने के बाद छात्र 18 अक्टूबर से परीक्षा की तारीख तक अपना ऐडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे। इस बार कैट 2017 का आयोजन आईआईएम लखनऊ करेगा।

कैट में प्राप्त स्कोर के आधार पर देश के 20 आईआईएम और 100 से ज्यादा बिजनस स्कूलों में दाखिला होता है। आईआईएम करीब 4,000 सीट्स ऑफर करता है।

कैट 2017 का आयोजन करीब 140 शहरों में फैसले परीक्षा केंद्रों पर होगा। छात्रों को चार परीक्षा शहर को अपनी प्राथमिकताओं के तौर पर चुनना होगा।

अहम तारीखें

  • रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख: 25 सितंबर
  • ऐडमिट कार्ड डाउनलोड: 18 अक्टूबर
  • परीक्षा की तारीख: 26 नवंबर