सेंसेक्स रहा सपाट, निफ्टी में मामूली गिरावट

785

मुंबई। शेयर बाजार में बुधवार को शुरुआती कारोबार में तेजी देखने को मिली, लेकिन दिनभर यह बढ़त कायम नहीं रही। सेंसेक्स महज 1.14 अंक की बढ़त के साथ 32,400.51 अंक पर बंद हुआ, जबकि निफ्टी 6.40 अंक टूटकर 10,141.15 अंक पर बंद हुआ।

एशियाई बाजारों तेजी के रुख के बीच शुरुआती कारोबार में बंबई शेयर बाजार का शेयर सूचकांक सेंसेक्स 93 अंक चढ़कर खुला। रिलायंस, एलएंडटी और आईटीसी जैसी प्रमुख ब्लूचिप कंपनियों के शेयरों में उछाल देखने को मिली।

30 कंपनियों के शेयरों पर आधारित सेंसेक्स 93.02 अंक यानी 0.28% चढ़कर 32,495.39 अंक पर खुला। इसी प्रकार एनएसई निफ्टी 23.50 अंक यानी 0.23% सुधरकर 10,171.05 अंक पर खुल।

ब्रोकरों के अनुसार मंगलवार को वॉल स्ट्रीट पर रेकॉर्ड कारोबार के बाद एशियाई बाजारों के सकारात्मक रख का असर घरेलू बाजार पर दिखा। साथ ही लिवाली गतिविधियों में तेजी से भी बाजार को समर्थन मिला है।