अमेरिकी फेड रिजर्व बैठक से पहले और कमजोर हुआ सोना

696

नई दिल्ली । दिल्ली सर्राफा बाजार में लगातार चौथे दिन सोने की कीमतों में गिरावट दर्ज की गई है। कमजोर वैश्विक ट्रैंड और स्थानीय ज्वैलर्स की ओर से कमजोर मांग के चलते सोना 100 रुपये गिरकर 30600 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर आ गया है।

सोने की तरह चांदी की कीमतें भी 41000 के स्तर से नीचे आ गई है। इंडस्ट्रीयल यूनिट्स और सिक्का निर्माताओं की ओर से कमजोर उठान के चलते चांदी 700 रुपये गिरकर 40500 रुपये प्रति किलोग्राम के स्तर पर आ गई है।

व्यापारियों का मानना है कि कमजोर वैश्विक संकेत और मंगलवार को शाम में होने वाली अमेरिकी फेडरल रिजर्व बैठक से पहले सोने की कीमतों पर दबाव देखने को मिल रहा है। इसके अलावा दुनिया की अन्य मुद्राओं की तुलना में डॉलर में मजबूती ने भी सोने की कीमतों पर दबाव बनाया हुआ है।

वैश्विक स्तर पर सिंगापुर में सोना 0.03 फीसद की गिरावट के साथ 1306.70 डॉलर प्रति औंस और चांदी 0.35 फीसद की गिरावट के साथ 17.11 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर आ गई हैं। इसे साथ ही घरेलू हाजिर बाजार में स्थानीय ज्वैलर्स और रिटेलर्स की ओर से घटी मांग के चलते पीली धातु की कीमतों में गिरावट दर्ज की जा रही है।

देश की राजधानी दिल्ली में 99.9 फीसद और 99.5 फीसद शुद्धता वाला सोना 100 रुपये कमजोर होकर क्रमश: 30600 रुपये और 30450 रुपये के स्तर पर आ गया है। जानकारी के लिए बता दें कि बीते तीन सत्रों में सोने की कीमतों में 300 रुपये की गिरावट दर्ज की जा चुकी है। हालांकि गिन्नी की कीमतें 24700 रुपये प्रति आठ ग्राम पर स्थिर रही हैं।