निफ्टी का नया रेकॉर्ड, सेंसेक्स में 200 अंकों की तेजी

699

नई दिल्ली। नए सप्ताह की शुरुआत में शेयर मार्केट जोरदार कारोबार के साथ खुला। एनएसई निफ्टी ने रेकॉर्ड बनाते हुए पहली बार 10159 के पार कर गया। इससे पहले निफ्टी ने 2 अगस्त को रेकॉर्ड बनाया था।

सोमवार मार्केट खुलते ही बैंक निफ्टी 200 पॉइंट की तेजी के साथ 25000 के पार कर गया। इधर, बीएसई सेंसेक्स में भी 201.54 पॉइंट की तेजी आई और 9:22 बजे 32,474 पर ट्रेड करने लगा। इससे पहले सेंसेक्स 32,411 और निफ्टी 10,144 अंकों पर खुले।

वैश्विक बाजार में तेजी
अंतरराष्ट्रीय बाजार में तेजी के चलते तमाम एशियाई बाजार में बढ़त देखने को मिल रही है। जापान का निक्केई 0.52 फीसद की बढ़त के साथ 19909 के स्तर पर, चीन का शांघाई 0.25 फीसद की बढ़त के साथ 3361 के स्तर पर, हैंगसैंग 1.08 फीसद की बढ़त के साथ 28112 के स्तर पर और कोरिया का कोस्पी 1.08 फीसद की बढ़त के साथ 2411 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

वहीं, बीते सत्र में अमेरिकी बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर बंद हुए हैं। प्रमुख सूचकांक डाओ जोंस (0.29 फीसद) की बढ़त के साथ 22268 के स्तर पर, एसएंडपी500 0.18 फीसद की बढ़त के साथ 2500 क स्तर पर और नैस्डैक 0.30 फीसद की बढ़त के साथ 6448 के स्तर पर कारोबार कर बंद हुए हैं।