BSE सेंसेक्स 31 अंक बढ़ा, निफ्टी 1.20 पॉइंट गिरकर बंद

889

मुंबई। शुक्रवार को बीएसई सेंसेक्स 30.68 अंक की बढ़त के साथ 32,272.61 तथा एनएसई निफ्टी 1.20 अंक की मामूली गिरावट के साथ 10,085.40 अंक पर बंद हुआ। निफ्टी में गिरावट की वजह इसकी लिस्टेड दवा कंपनियों के शेयरों में आई गिरावट भी रही। निफ्टी फार्मा के शेयर 11.05 बजे 1.13% कमजोरी के साथ 9,275 पर कारोबार कर रहे थे।

इस दौरान कडीला हेल्थकेयर 1.80, सन फार्मा 1.45, पीरामल एंटरप्राइजेज 1.40, ग्लेनमार्क फार्मा 1.17, डॉ. रेड्डीज लैबरेटरीज 1.15 जबकि सिप्ला के शेयर 1.15% कमजोर हो गए। इधर, एनसीएलटी द्वारा बोर्ड रेजुलेशन पर रोक लगाने से इनकार करने के बाद रेलिगेयर एंटरटेनमेंट के शेयर भी 3% गिर गए।

आरकॉम-एयरसेल के विलय पर आशंका जतानेवाली खबरों के बीच रिलायंस कम्यूनिकेशंज के शेयरों की कीमत 7% घट गई। रेलिगेयर सिक्यॉरिटीज के प्रेजिडेंट (रेलिगेयर डिस्ट्रीब्यूशन) जयंत मांगलिक ने मार्केट के मौजूदा हालात के मद्देनजर निवेशकों को इंतजार करने की सलाह दी है।

उन्होंने कहा, ‘नॉर्थ कोरिया द्वारा एक और मिसाइल टेस्ट किए जाने की खबरों से बाजार की धीमी शुरुआत हुई। वैश्विक संकेतकों का हमारे बाजार पर जबर्दस्त असर हो रहा है और बहुत ज्यादा उतार-चढ़ाव की वजह से पैदा हालात में ट्रेड करना मुश्किल है। हमारा सुझाव है कि अभी हेज पॉजिशन में बने रहें। ट्रेडर्स के लिए सलाह है कि वे प्राइवेट बैंकिंग, ऑटो, मेटल और एनबीएफसी के शेयरों पर ध्यान दें।’