सेंसेक्स 55.52 और निफ्टी 7.30 पॉइंट चढ़कर बंद

697

जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जब बताया कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के इंजिन बनाएगा तो इसके शेयरों में उछाल आ गई

नई दिल्ली। गुरुवार को शेयर बाजार बढ़त के साथ बंद हुए। दिनभर के कारोबार में बीएसई सेंसेक्स ने 55.52 और एनएसई निफ्टी ने 7.30 अंकों की तेजी हासिल की और क्रमशः 32,241.93 एवं 10,086.60 अंकों पर बंद हुए। गुरुवार की तेजी की वजह बैंक और फार्मा सेक्टर के शयरों में आई बढ़त रही।

निफ्टी दिन के 1:33 बजे 0.01 प्रतिशत चढ़कर 10,080.65 पर ट्रेड कर रहा था जबकि सेंसेक्स 0.06 प्रतिशत की तेजी के साथ 32,207.58 पर पहुंच गया था। प्राइवेट बैंक ऐक्सिस बैंक लि. के शेयरों ने 3.6 प्रतिशत मजबूती हासिल करते हुए निफ्टी में टॉप स्थान हासिल किया।

ऐक्सिस बैंक के शेयरों के चढ़ने की वजह ब्रोकरेज फर्म डॉचे बैंक ने इनकी रेटिंग अपग्रेड कर बाय कैटिगरी में ला दी और टारगेट प्राइस 600 रुपये रख दिया।

इधर, सन फार्मासूटिकल इंडस्ट्रीज लि. के शेयरों को आज के कारोबार में 2.4 प्रतिशत की मजबूती मिली, जिससे निफ्टी का फार्मा इंडेक्स 2.2 चढ़ गया जो पिछले महीने 6.5 प्रतिसत गिर गया था।

वहीं, जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे ने जब बताया कि भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लि. मुंबई-अहमदाबाद बुलेट ट्रेन के इंजिन बनाएगा तो इसके शेयरों में उछाल आ गई।

उधर, सरकार के इस बयान पर सरकारी ऑइल मार्केटिंग कंपनियों के शेयरों को खरीदारी बढ़ गई कि उसने कीमतों पर पेट्रोल पंपों के साथ कोई बात नहीं की।

भारत पेट्रोलियम, हिंदुस्तान पेट्रोलियम और इंडियन ऑइल शुरुआती कारोबार में 3 प्रतिशत चढ़े थे, लेकिन बाद में 0.4 से 2.1 प्रतिशत तक गिर गए।

उधर, निवेशकों ने आज आईटी शेयरों से भी हाथ खींच लिया और विप्रो लि. के शेयर 5 प्रतिशत तक गिर गए। गुरुवार को कमजोर हुए शेयरों में रिलायंस कम्यूनिकेशन लि. भी शामिल रहा।