ट्रेनों में आईडी प्रूफ के तौर पर एम-आधार भी होगा मान्य

    653

    नई दिल्ली। रेल मंत्रालय ने बुधवार को कहा कि रेलवे ने ट्रेनों में किसी भी आरक्षित श्रेणी के यात्री के पहचान पत्र के तौर पर आधार कार्ड के डिजीटल फॉर्मैट एम-आधार को भी स्वीकार करने का फैसला किया है।

    एम-आधार मोबाइल ऐप है, जिसे भारतीय विशिष्ट पहचान प्राधिकरण ने पेश किया है, जिस पर कोई व्यक्ति अपना आधार कार्ड डाउनलोड कर सकता है। हालांकि, इसे उसी मोबाइल नंबर के जरिए डाउनलोड किया जा सकता है जो आधार से जुड़ा हुआ है।

    मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि आधार दिखाने के लिए यात्रियों को ऐप खोलना होगा और अपना पासवर्ड डालना होगा। भारतीय रेल की ट्रेनों में किसी भी आरक्षित श्रेणी के डिब्बे में एम-आधार को यात्री की पहचान के सबूत के तौर पर स्वीकार किया जाएगा।