Friday, April 19, 2024
Home Blog Page 964

दिल्ली बाजार/ सरसों, सोयाबीन रिफाइंड और बिनौला तेल की कीमतों में सुधार

नयी दिल्ली। विदेशी बाजारों में तेजी के रुख और जाड़े में हल्के तेलों की मांग बढ़ने से दिल्ली तेल-तिलहन बाजार में शुक्रवार को सरसों, सोयाबीन तेल-तिलहन और बिनौला तेल की कीमतों में सुधार दिखा। कारोबारी सूत्रों ने कहा कि मलेशिया एक्सचेंज में लगभग 0.7 प्रतिशत की तेजी है जबकि शिकॉगो एक्सचेंज लगभग 1.5 प्रतिशत मजबूत बंद हुआ है।

सूत्रों ने कहा कि मलेशिया और शिकॉगो एक्सचेंज में तेजी के रुख के कारण सोयाबीन और सरसों तेल- तिलहन कीमतों में सुधार आया। सरसों के थोक में भाव पिछले साल से कम हैं और किसान कम मूल्य पर बिक्री करने के लिए मंडियों में अपनी उपज नहीं ला रहे हैं।

सोयाबीन किसानों ने भी पिछले साल से कहीं महंगे भाव पर सोयाबीन बीज की खरीद की थी और उन्हें अपनी उपज के अच्छे दाम नहीं मिल रहे। बाजार में सरकार के हालिया सूरजमुखी और सोयाबीन तेल की ‘कोटा प्रणाली’ की वजह से कोटे के अलावा इन तेलों का बाकी आयात नहीं हो रहा क्योंकि आयात शुल्क की वजह से कोटा व्यवस्था के अतिरिक्त आयातित तेल को कोटा व्यवस्था वाले तेल के सस्ते दाम से प्रतिस्पर्धा करनी होगी।

कोटा व्यवस्था के कारण बाजार में आपूर्ति कम होने और सस्ते में किसानों द्वारा मंडियों में बिक्री के लिए माल कम लाने से सरसों और सोयाबीन तेल-तिलहन कीमतों में सुधार आया। दाम कम रहने के कारण किसानों द्वारा मंडियों में बिकवाली के लिए माल कम लाने से बिनौला तेल कीमतों में भी सुधार देखा गया। सर्दियों में हल्के तेलों की मांग बढ़ने का भी इन तेल कीमतों पर अनुकूल असर हुआ।

सूत्रों ने कहा कि विदेशों में सूरजमुखी तेल की भारी कमी है और आयात की सीमा खोलने से देश में आयात और आयातक बढ़ेंगे। कोटा के अलावा आयात ठप होने से हल्के तेलों की घरेलू उपलब्धता प्रभावित हो रही है और इसकी वजह से बाकी हल्के तेलों में मजबूती का रुख है।

सूत्रों ने कहा कि जाड़े में सीपीओ और पामोलीन तेल की मांग कम हो जाती है लेकिन काफी सस्ता होने की वजह से वैश्विक मांग होने के कारण मलेशिया एक्सचेंज में तेजी होने के बावजूद सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बंद हुईं। तेल-तिलहनों के भाव इस प्रकार रहे:

सरसों तिलहन – 7,325-7,375 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली – 6,875-6,935 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात) – 15,900 रुपये प्रति क्विंटल। मूंगफली रिफाइंड तेल 2,560-2,820 रुपये प्रति टिन। सरसों तेल दादरी- 15,100 रुपये प्रति क्विंटल। सरसों पक्की घानी- 2,300-2,430 रुपये प्रति टिन। सरसों कच्ची घानी- 2,370-2,485 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी – 18,800-20,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,650 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,250 रुपये प्रति क्विंटल। सीपीओ एक्स-कांडला- 9,400 रुपये प्रति क्विंटल।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,600 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 11,000 रुपये प्रति क्विंटल। पामोलिन एक्स- कांडला- 10,000 रुपये (बिना जीएसटी के) प्रति क्विंटल। सोयाबीन दाना – 5,450-5,500 रुपये प्रति क्विंटल। सोयाबीन लूज 5,260-5,310 रुपये प्रति क्विंटल। मक्का खल (सरिस्का) 4,010 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर बाजार/ मूंगफली तेल और खोपरा गोला के भाव में तेजी

इंदौर। खाद्य तेल बाजार में शुक्रवार को मूंगफली तेल के भाव में 10 रुपये प्रति 10 किलोग्राम की तेजी रही । तिलहन में सरसों 300 रुपये प्रति क्विंटल महंगी बिकी। सियागंज किराना बाजार में खोपरा गोला के भाव में आठ रुपये प्रति किलो ग्राम की तेजी रही। कारोबारी सूत्रों के मुताबिक शक्कर में चार गाड़ी की आवक हुई।

तिलहन: सरसों (निमाड़ी) 6100 से 6300, सोयाबीन 4200 से 5400 रुपये प्रति क्विंटल। तेल: मूंगफली तेल 1590 से 1600, सोयाबीन रिफाइंड तेल 1380 से 1385,
सोयाबीन साल्वेंट 1340 से 1345, पाम तेल 1075 से 1080 रुपये प्रति 10 किलोग्राम।

कपास्या खली: कपास्या खली इंदौर 2200, कपास्या खली देवास 2200, कपास्या खली उज्जैन 2200, कपास्या खली खंडवा 2175, कपास्या खली बुरहानपुर 2175 रुपये प्रति 60 किलोग्राम बोरी। कपास्या खली अकोला 3125 रुपये प्रति क्विंटल।

शक्कर: शक्कर 3660 से 3700, शक्कर (एम) 3760 से 3800 रुपये प्रति क्विंटल। खोपरा गोला: खोपरा गोला 155 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम। खोपरा बूरा 1900 से 3300 रुपये प्रति 15 किलोग्राम। हल्दी: हल्दी (खड़ी) सांगली 160 से 162, हल्दी (खड़ी) निजामाबाद 100 से 120, पिसी हल्दी 165 से 185 रुपये प्रति किलोग्राम।

साबूदाना: साबूदाना 5500 से 7000, पैकिंग में 7200 से 7300 रुपये प्रति क्विंटल। आटा-मैदा: गेहूं आटा 1480, मैदा 1540, रवा 1650, चना बेसन 3250 रुपये प्रति 50 किलोग्राम।

कोटा मंडी/ कमजोर उठाव से धान, सरसों, चना और उड़द के भाव गिरे

कोटा। भामशाह अनाज मंडी में शुक्रवार को लिवाली निकलने से गेहूं 25 रुपये और मक्का 50 रुपये प्रति क्विंटल तेज रहा। कमजोर उठाव से धान 50 रुपये, सरसों 100 रुपये, चना 50 रुपये और उड़द 150 रुपये प्रति क्विंटल मंदा रहा। मंडी में सभी जिंसों की मिलाकर करीब डेढ़ लाख बोरी और लहसुन की 4000 कट्टे की आवक रही। जिंसों के भाव रुपये प्रति क्विंटल इस प्रकार रहे-

गेहूं मिल दडा 2300 से 2425 गेहूं एवरेज 2425 से 2475 बेस्ट टुकड़ी 2475 से 2550 जौ 2000 से 2400 ज्वार नई शंकर 1800 से 2100, बाजरा 1600 से 1850 मक्का नई 1700 से 2300 रुपये प्रति क्विंटल।

धान नया (1509) 2600 से 3250, धान सुगन्धा 2400 से 2701, धान ( 1718) 2800 से 3301 धान ( 1121 ) 2800 से 3300,धान (पूसा-1) 2300 से 3050 रुपये प्रति क्विंटल।

सोयाबीन 4500 से 5700, सरसों 5900 से 6550 अलसी 5200 से 6200 रुपये प्रति क्विंटल। मसूर 5000 से 6000, मूंग हरा 5000 से 6400 चना देशी नया बेस्ट 4200 से 4450 चना देशी मिडियम 4150 से 4300 चना पेप्सी नया 4000 से 4451 चना मौसमी 4100 से 4350 चना कांटा नया 4000 से 4250 उड़द एवरेज 4500 से 6200 बेस्ट 6000से 6800 रुपये प्रति क्विंटल।

धनिया बादामी 9500 से 10500 ईगल 10500से 11000 नया रंगदार 11500 से 12500 रुपये प्रति क्विंटल। लहसुन 600 से 5000 लहसुन बेस्ट 4500 से 6500 ग्वार 3500 से 4300 मैथी 4000 से 5150 कलौंजी 7000 से 11300 रुपये प्रति क्विंटल।

इंदौर मंडी/ कमजोर मांग से तुअर एवं उड़द के भाव में गिरावट

इंदौर। स्थानीय संयोगिता गंज अनाज मंडी में शुक्रवार को मिलर्स की कमजोर मांग से तुअर (अरहर) 100 रुपये और उड़द के भाव में 200 रुपये प्रति क्विंटल की गिरावट रही। आज तुअर की दाल 200 रुपये प्रति क्विंटल सस्ती बिकी।

दलहन: चना (कांटा) 4850 से 4900, मसूर 6600 से 6650, तुअर (अरहर) निमाड़ी (नई) 6600 से 7200, तुअर सफेद (महाराष्ट्र) 7400 से 7700, तुअर (कर्नाटक) 7700 से 8000, मूंग 7000 से 7400, मूंग हल्की 6000 से 6700, नई मूंग बारिश 6800 से 7500, उड़द 7100 से 7300, हल्का उड़द 3000 से 4000 रुपये प्रति क्विंटल।

दाल: तुअर (अरहर) दाल सवा नंबर 9850 से 9950 तुअर दाल फूल 10350 से 10550, तुअर दाल बोल्ड 10850 से 11600, आयातित तुअर दाल 9150 से 9350,
चना दाल 6000 से 6500, मसूर दाल 7800 से 8100, मूंग दाल 9050 से 9350, मूंग मोगर 9650 से 9950, उड़द दाल 8600 से 8900, उड़द मोगर 8900 से 9200 रुपये प्रति क्विंटल।

चावल: बासमती (921) 10500 से 11500, तिबार 8500 से 9500, दुबार 7500 से 8000, मिनी दुबार 6500 से 7500, मोगरा 4000 से 6000, बासमती सैला 7500 से 9500, कालीमूंछ 7500 से 8000 राजभोग 6800 से 7000, दूबराज 3500 से 4500, परमल 2550 से 2700, हंसा सैला 2500 से 2675, हंसा सफेद 2450 से 2500, पोहा 4200 से 4600 रुपये प्रति क्विंटल।

Honor Play 30M स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ लॉन्च, जानें फीचर्स

नई दिल्ली। ऑनर (Honor) कंपनी ने शुक्रवार को मार्केट में अपने नए स्मार्टफोन Honor Play 30M को लॉन्च कर दिया है। कंपनी का यह लेटेस्ट स्मार्टफोन 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज के साथ आता है।

ऑरोरा ब्लू, मैजिक नाइट ब्लैक और टाइटेनियम एम्प्टी सिल्वर कलर ऑप्शन वाले इस फोन को ऑनर ने चीन में लॉन्च किया है। इसकी कीमत 1299 युआन (करीब 14,800 रुपये) है। फोन में कंपनी ड्यूल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर ऑफर कर रही है।

स्पेसिफिकेशन
फोन में कंपनी 1600×720 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.5 इंच का एचडी+ डिस्प्ले दे रही है। कंपनी का यह लेटेस्ट हैंडसेट 6जीबी रैम और 128जीबी के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। प्रोसेसर के तौर पर इस फोन में कंपनी क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 480G चिपसेट ऑफर कर रही है। फोटोग्राफी के लिए ऑनर प्ले 30M के रियर में दो कैमरे दिए गए हैं। इनमें 13 मेगापिक्सल के मेन कैमरा के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है।

वहीं, सेल्फी के लिए इस फोन में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा लगा है। ऑनर के इस फोन का वजन 194 ग्राम और थिकनेस 8.69mm है। 5G कनेक्टिविटी सपोर्ट करने वाले इस फोन में 5000mAh की बैटरी दी गई है। यह बैटरी 10 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है।

ऑनर X40 GT कुछ दिन पहले हुआ लॉन्च
कंपनी ने पिछले महीने X40 GT को लॉन्च किया है। यह फोन 6.81 इंच के डिस्प्ले के साथ आता है। फोन में ऑफर किया जाने वाला यह डिस्प्ले 144Hz के रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50 मेगापिक्सल के प्राइमरी लेंस के साथ एक 2 मेगापिक्सल का डेप्थ लेंस और एक 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा शामिल है। सेल्फी के लिए कंपनी इस फोन में 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दे रही है। यह फोन 12जीबी तक की रैम और 256जीबी तक के इंटरनल स्टोरेज से लैस है। फोन स्नैपड्रैगन 888 प्रोसेसर पर काम करता है और इसमें दी गई 4800mAh की बैटरी 66 वॉट की फास्ट चार्जिंग के साथ आती है।

ओप्पो रेनो 9 सीरीज 50 MP कैमरे के साथ इस महीने के आखिर में लॉन्च होगी

नई दिल्ली। ओप्पो रेनो 9 सीरीज को इस महीने के आखिर में लॉन्च किया जा सकता है। ओप्पो रेनो 9 सीरीज में तीन फोन- Reno 9, Reno 9 Pro और Reno 9 Pro+ आएंगे। बताया जा रहा है कि रेनो 9 में कंपनी स्नैपड्रैगन 778G और रेनो 9 प्रो में डाइमेंसिटी 8200 प्रोसेसर ऑफर करने वाली है। अब एक नई लीक आई है, जिसमें रेनो 9 प्रो+ के चिपसेट की जानकारी दी गई है।

लीकस्टर डिजिटल चैट स्टेशन और टेक गोइंग के अनुसार इस फोन में कंपनी प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट ऑफर कर सकती है। इसके अलावा ओप्पो के इस फोन में आपको 50 मेगापिक्सल का मेन और 32 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा देखने को मिल सकता है।

ओप्पो रेनो 9 प्रो+ के फीचर: लीक रिपोर्ट्स के अनुसार कंपनी इस फोन में 2400×1080 पिक्सल रेजॉलूशन के साथ 6.7 इंच का फुल एचडी+ पंच-होल OLED डिस्प्ले दे सकती है। फोन में ऑफर किए जाने वाले इस डिस्प्ले का रिफ्रेश रेट 120Hz का हो सकता है। बताया जा रहा है कि कंपनी इस फोन में प्रोसेसर के तौर पर स्नैपड्रैगन 8 प्लस जेन 1 चिपसेट ऑफर कर सकती है।

कैमरा : फोटोग्राफी के लिए फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा दिया जा सकता है। रिपोर्ट में कहा गया है कि फोन के रियर में दिया गया है कैमरा 1.56 इंच का Sony IMX890 सेंसर है। फोन में कंपनी NPU भी देने वाली है, जो कम रोसनी में भी शानदार फोटो क्लिक करेगा।

सेल्फी की बात करें तो इस फोन के फ्रंट में आपको 32 मेगापिक्सल का कैमरा देखने को मिल सकता है। बैटरी की जहां तक बात है, तो यह फोन 4700mAh की बैटरी के साथ आएगा। यह बैटरी 80 वॉट की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करेगी। फोन में ऑफर किए जाने वाले दूसरे फीचर्स में मेटैलिक मिडिल फ्रेम और IR ब्लास्टर शामिल है।

बैंकिंग शेयरों के दम पर सेंसेक्स 113 अंक उछल कर 60,950 पर बंद

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार में शुक्रवार को अंतिम कारोबारी दिन निवेशकों के लिए मुनाफे वाला रहा। सपाट शुरुआत के बाद हल्के लाल निशान में जाने के बाद शेयर बाजार ने दमदार वापसी की और दोनों मुख्य सूचकांक हरे निशान में बंद हुए हैं। बीएसई सेंसेक्स 113.95 अंक उछल कर 60,950.36 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी 64.45 अंक सुधर कर 18,117.15 अंक पर बंद हुआ।

एनएसई पर मेटल, सरकारी बैंक और एनर्जी शेयरों का दबदबा रहा, जबकि फार्मा, आईटी और एफएमजीसी शेयरों ने बाजार पर दबाव बनाने का काम किया। लार्ज कैप के साथ आज छोटे मझोले शयरों में अच्छी खरीदारी देखने को मिली।

टॉप गेनर्स और लूजर्स
निफ्टी में अदाणी एंटरप्राइजेज, हिंडालको, बजाज फिनसर्व, अदाणी पोर्ट, जेएसडब्ल्यू स्टील, टाटा स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट, टाटा मोटर्स, यूपीएल और एसबीआई का नाम सबसे अधिक बढ़ने वाले शेयरों में रहा, जबकि हीरो मोटोकॉर्प, सिप्ला, डॉ रेड्डी लैब्स, बीपीसीएल,एचडीएफसी लाइफ, इंफोसिस, एचयूएल, डिवीज लैब्स का नाम सबसे अधिक गिरने वाले शेयरों में रहा।

दुनिया के बाजारों का हाल
एशियाई बाजारों में टोक्यो को छोड़कर शंघाई, हांगकांग, ताइवान, बैंकाक और सियोल के बाजार बढ़ते के साथ बंद हुए हैं। इसके साथ ही खबर लिखे जाने तक यूरोपीय बाजार भी बढ़त के साथ कारोबार कर रहे हैं।

रुपया 82.43 के स्तर पर बंद
डॉलर के मुकाबले रुपये में हो रही गिरावट पर आज ब्रेक लगता नजर आया। डॉलर के मुकबले रुपया 45 पैसे चढ़कर 82.43 पर बंद हुआ है। आज डॉलर के मुकाबले रुपया 82.85 के स्तर पर खुला था, जिसके बाद शुरुआती कारोबार में ही 25 पैसे की तेजी आ गई और यह बढ़कर 82.63 के स्तर पर पहुंच गया। डॉलर के मुकाबले रुपये दिन के कारोबार के दौरान तेजी बरकरार रही और यह 82.43 के स्तर पर बंद हुआ।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत कोटा को दौरा स्थगित कर बारां से जयपुर पहुंचे

कोटा। राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत आज सुबह अचानक कोटा का दौरा स्थगित कर हेलीकॉप्टर से बारां से जयपुर पहुंच गए। बारां में हेलीपैड पर खान एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया, जिला प्रमुख उर्मिला जैन भाया, कोटा के संभागीय आयुक्त दीपक नंदी, कोटा रेंज के पुलिस महानिरीक्षक सहित कोटा और बारां के कलक्टर और कई पुलिस प्रशासनिक अधिकारी, वरिष्ठ कांग्रेसी नेता भी मौजूद थे।

पहले मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का कल बारां में राजीव गांधी ग्रामीण ओलंपिक खेल के विजेताओं को पार्श्वनाथ चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से आयोजित खेल के विजेताओं को पुरस्कृत करने के बाद कोटा आकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने का कार्यक्रम था लेकिन कुछ स्वास्थ्य सम्बंधी दिक्कतों के कारण गहलोत कोटा नहीं आए और उन्होंने बारां में ही रात्रि विश्राम किया और वहीं से जयपुर के लिए प्रस्थान कर गए।

‘भाया की माया’ के आगे भरत सिंह हो गए चित्त; जानिए, आखिर ऐसा क्या हुआ

-कृष्ण बलदेव हाडा-

कोटा। राजस्थान में कोटा जिले की सांगोद विधानसभा सीट से कांग्रेस के वरिष्ठ विधायक भरत सिंह कुंदनपुर ने आखिर मान ही लिया कि भाया की माया के आगे वह चित्त हो गए हैं। इसके लिए उन्होंने दोषारोपित सीधे-सीधे प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को ही किया है।

वे पूरे प्रदेश में खनन माफियाओं द्वारा खुले आम किये जा रहे अवैध खनन और सरकार-प्रशासनिक लापरवाही के कारण सड़कों पर आवारा मवेशियों की वजह से अकसर होने वाले सड़क दुखांतिकाओं में लोगों की बेवजह मौत का मसला पिछले करीब पौने चार सालों से लगातार उठा रहे हैं।

भरत सिंह ने बारां जिले के खान की झोपड़ियां गांव को कोटा जिले में शामिल करने की लगातार मांग किए जाने के बावजूद उसे अनदेखा करने के संदर्भ में आज मुख्यमंत्री अशोक गहलोत को भेजे एक पत्र में कहा है कि खनन एवं गोपालन मंत्री प्रमोद जैन भाया की माया के सामने अपने आपको चित्त कर दिया है।

कल बारां दौरे के समय आयोजित समारोह में और इसके पहले भी कांग्रेस के विधायकों के विभिन्न मंचों व अवसरों पर विधायकों की अपनी मांगे रखे जाने के समय मुख्यमंत्री गहलोत द्वारा अक्सर दिए जाने वाले वक्तव्य कि आप मांगते-मांगते थक जाओगे, लेकिन मैं देते-देते नहीं थकूगां, का जिक्र करते हुए भरत सिंह ने अपने पत्र में कहा कि- अगर यह सच है तो खान की झौंपड़िया गांव को कोटा जिले में मिलाने की मेरी मांग को आप क्यों नहीं मान रहे हैं?

भरत सिंह ने तो यहां तक कह दिया कि जो मांग एक मंदबुद्धि व्यक्ति के समझ में आ रही है, उस बात को राजस्व विभाग के मंत्री और प्रमुख शासन सचिव सहित प्रदेश के मुख्यमंत्री नहीं समझ रहे हैं?

मुख्यमंत्री गहलोत के गुरुवार को कोटा आकर सर्किट हाउस में रात्रि विश्राम करने के पूर्व में निर्धारित कार्यक्रम को अचानक निरस्त करके खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया का आतिथ्य को स्वीकार करते हुए रात बारां में ही बिताने के मुख्यमंत्री के फैसले का जिक्र किए बिना पिछली गहलोत सरकार में ही सार्वजनिक निर्माण मंत्री रह चुके भरत सिंह ने एक बहुत प्रचलित कहावत का हवाला देते हुए कटाक्ष किया कि- किसी ने सही कहा है कि जैसा खाओगे अन्न-वैसा ही बनेगा मन।

उल्लेखनीय है कि वैसे तो खान की झौपड़ियां गांव बारां-कोटा जिले की सीमा पर बहने वाली काली सिंध नदी की पलायथा ग्राम पंचायत के कोटा जिले वाले छोर का हिस्सा है लेकिन राजस्व रिकॉर्ड में यह गांव कोटा जिले से अलग कर वर्ष 1991 में बनाए गए बारां जिले की स्थापना के समय से ही राजस्व रिकॉर्ड में बारां जिले में शामिल कर लिया गया था।

जबकि आमतौर पर काली सिंध नदी को कोटा और बारां जिले की विभाजन रेखा माना जाता है। लेकिन पलायथा ग्राम पंचायत नदी के पार कोटा जिले वाले छोर पर होने के बावजूद इसे बारां जिले के राजस्व रिकॉर्ड़ में शामिल किया हुआ है।

यह गांव मिट्टी-बजरी के खनन की वजह से अपनी खास पहचान रखता है। इसी वजह से इस गांव का नामकरण भी खान की झौपड़ियां के रूप में हुआ है। इसी इलाके से लगे कोटा जिले के सांगोद विधानसभा क्षेत्र का विधायक के रुप में प्रतिनिधित्व कर रहे वरिष्ठ कांग्रेस नेता भरत सिंह कुंदनपुर खनन मंत्री प्रमोद जैन भाया पर उनकी कथित शह पर व्यापक पैमाने पर यहां अवैध खनन होने के मुद्दे सहित इस गांव को कोटा जिले में शामिल करने की मांग विधानसभा के अंदर और बाहर लगातार उठाते रहे हैं।

भरत सिंह ने बारां जिला कलक्टर और खनन विभाग के अधिकारियों के समक्ष भी कई बार खान की झौपड़ियां गांव में व्यापक पैमाने पर हो रहे अवैध खनन का मसला रखा है। लेकिन उनकी शिकायतों की लगातार अनदेखी किए जाने के कारण उन्होंने खान के झौपड़िया गांव को कालीसिंध नदी के कोटा जिले वाले छोर पर होने के कारण इसे कोटा जिले में शामिल करने की मांग रखी है, जिस पर भी अमल नहीं हो पा रहा है। इसी के चलते उन्होंने आज मुख्यमंत्री को पत्र भेजकर-” भाया की माया ” के आगे मुख्यमंत्री के हाथों अपनी हार मान ली है।

पहले मंत्री पद पर अपनी दावेदारी नकार कर बाद में टिकट की महत्वाकांक्षा को छोड़ चुके भरत सिंह कुंदनपुर इसी वजह से-” खोने को कुछ नहीं-पाने के लिए सारा संसार है ” की बहु-प्रचलित कहावत की तर्ज पर अपनी बात बेबाकी से मुख्यमंत्री और पार्टी आलाकमान के समक्ष रखने के लिए जाने जाते हैं।

राजस्थान पीटीईटी काउंसलिंग वेटिंग और अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी

जोधपुर। Rajasthan PTET Counselling: राजस्थान पीटीईटी (PTET) के बीएड कोर्स की काउंसलिंग वेटिंग रिजल्ट और अपवर्ड मूवमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने काउंसलिंग की प्रक्रिया में भाग लिया था या जिन उम्मीदवारों ने अपना कॉलेज चेंज कराया था वे ऑफिशियल वेबसाइट ptetraj2022.com पर विजिट कर अपना अलॉटमेंट रिजल्ट (Rajasthan PTET Counselling Result 2022) चेक कर सकते हैं।

काउंसलिंग प्रोसेस में शामिल उम्मीदवारों को रिजल्ट चेक करने के लिए यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। अपवर्ड मूवमेंट के तहत आवेदन (PTET 2022 Counselling) करने वाले उम्मीदवार ध्यान दें कि जिनका नंबर आ गया है उन्हें एडमिशन फीस भरने के लिए 9 नवंबर 2022 तक का समय दिया गया है और 10 नवंबर 2022 को कॉलेज में रिपोर्ट करना होगा। आपको बता दें कि उम्मीदवारों को एडमिशन फीस के रूप 2, 000 रुपये देने होंगे। नीचे परिणाम चेक करने के लिए स्टेप बाय स्टेप तरीका दिया गया है।

रिजल्ट चेक करने के लिए इन स्टेप्स का करें इस्तेमाल

  • सबसे पहले पीटीईटी 2022 की ऑफिशियल वेबसाइट @ptetraj2022.com पर जाएं। उसके बाद वेबसाइट के न्यू अनाउंसमेंट को चेक करें।
  • अब पीटीईटी 2022 अपवर्ड मूवमेंट कॉलेज कॉलेज अलॉटमेंट लिस्ट को खोजें।
  • अलॉटमेंट लिस्ट के लिंक पर क्लिक करें।
  • अलॉटमेंट रिजल्ट पर क्लिक करने के बाद अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, पासवर्ड जैसे लॉगिन क्रेडेंशियल दर्ज करें।
  • लॉगिन करने के बाद रिजल्ट का पीडीएफ डाउनलोड करें
  • भविष्य के इस्तमाल के लिए एक हार्ड कॉपी भी रख लें।

इस लिंक से करें रिजल्ट चेक..
Rajasthan PTET 2022 Counselling Result

जय नारायण व्यास यूनिवर्सिटी (JNVU) जोधपुर ने जुलाई महीने में प्री-टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (PTET 2022) का आयोजन किया था। जेएनवीयू कॉलेज ने पहले ही 22 जुलाई 2022 को पीटीईटी परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। आपको जानकारी दे दें कि राजस्थान में बीएड की करीब 1 लाख 40 हजार सीटें हैं जिसके लिए हर बार की तरह इस बार भी काफी बड़ी संख्या में छात्र पीटीईटी एंट्रेंस एग्जाम पास किया है जो 2 वर्षीय और 4 वर्षीय बीएड में एडमिशन लेना चाहते हैं।